स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद पांच योग आसन
Students 5 Useful Yoga Pose
Students 5 Useful Yoga Pose
शांतिपूर्ण और स्वास्थ्यपूर्ण जीवन जीने के लिए विद्यार्थी को नियमित रूप से योग करना चाहिए।
जानिए पांच ऐसे योग आसन जो आपकी मस्तिक्ष और शरीर दोनों को बनाएंगे परफेक्ट -
जानिए पांच ऐसे योग आसन जो आपकी मस्तिक्ष और शरीर दोनों को बनाएंगे परफेक्ट -
योग हर उम्र के व्यक्ति के लिए फायेदमंद होता है. हेल्दी और पीसफुल लाइफ जीने के लिए स्टूडेंट्स को नियमित रूप से योग करना चाहिए. योग पढ़ाई के प्रेशर का कम करने के साथ एकाग्रता को बढ़ाता है. जानिए पांच ऐसे योग आसन जो आपकी ब्रेन और बॉडी दोनों को बनाएंगे परफेक्ट–
रोजाना प्राणायाम करने से दिमाग स्ट्रेस फ्री रहता है. आप अपनी पढ़ाई पर अच्छी तरह फोकस कर सकते हैं. सांस को धीमी गति से गहरी खींचकर रोकना व बाहर निकालना प्राणायाम के क्रम में आता है. प्राणायाम से हमारा मानसिक विकास भी होता है.
सुखासन / Easy pose –
इसे योग का सबसे आसान तरीका माना जाता हैं, जिसमें दोनों पैरों को क्रॉस करने के साथ पीठ को सीधा रखकर बैठना होता है. इस आसन में मेडिटेशन भी किया जाता है. लेकिन ध्यान रहे इस आसन में हाथ की मुद्रा भी बहुत जरूरी होती है. ये आसन आपकी ब्रेन पावर को बढ़ाने में कारगर है.
इस योग से रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है. यह सिटिंग पॉश्चर के लिए बेहतरीन योग है. इसे रोजाना करने से शरीर के निचले हिस्से में लचीलापन भी आता है.
एक पदासन /a single leg stand-
पुराने समय में प्रार्थना के समस एक पदासन करते थे. इस आसन से स्वास्थ्य लाभ तो होता ही है साथ ही इससे हमारा मानसिक तनाव भी तनाव दूर होता है. यह आपके शरीर के आलस को दूर कर आपको फुर्तीला बनाता है. रोजाना इसे करने से आप अपने गुस्से पर कंट्रोल कर सकते हैं.
भुजंगासन /cobra pose-
यह आसन पेट के बल लेटकर किया जाता है. इससे आप खुद को स्लिम-ट्रिम बना सकते हैं. यही नहीं यह आपकी मसल्स के लिए काफी फायदेमंद है. बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी लाने में भी यह काम करता है.
ये सारे योग आसन विद्यार्थी के लिए बहुत ही आवसक है।
◆◆◆◆◆Comment & Share ◆◆◆◆◆
अगर आपको ये लेख अच्छा लगा है तो कृपया इसे अपने दोस्तों या रिस्तेदारो तक जरूर पहुचाये।
No comments:
Post a Comment
PLEASE LEAVE YOUR VALUABLE FEEDBACK