Patanjali Kesar Benefits –
पतंजली केसर के फायदे –
PATANJALI KESAR BENEFITS IN HINDI |
भारत में सदियों से केसर को बहुत गुणकारी माना जाता है. केसर ज्यादातर कश्मीर में पाया जाता है, इसका उपयोग भारतीय व्यंजनों में किया जाता है केसर बहुत फायदेमंद होता है इससे सेहत पर बहुत अच्छाअसर होता है. त्वचा के लिए भी यह बहुत गुणकारी माना गया है . फेसिअल क्रीम, फेस पैक, और भी कई उत्पाद है जिनमें केसर का उपयोग किया जाता है.
केसर के उपयोग से पाचन शक्ति बढ़ती है. महिलाओं के लिए भी यह बहुत फायदेमंद होता है. इसके सेवन से मासिक चक्र के समय में होने वाली पीड़ा से भी बहुत राहत मिलती है। कहते हैं, केशर क्रोसिन कृषि नाम का तत्व रहता है जो बुखार कम करने में मदद करता है।
छोटे बच्चे को भी अगर स्मरणशक्ति का प्रॉब्लम हो तो केसर का दूध दिया जाता है, ताकि उनकी स्मरणशक्ति अच्छी हो और इसके सेवन से उनकी इम्यूनिटी सिस्टम भी अच्छी रहती है. गर्भावस्था के समय में इसके सेवन से बच्चा गोरे होने की संभावना ज्यादा रहती है.
कई सालों से केसर का सेवन करना बहुत लाभदायक माना जाता है, लेकिन केसर बहुत महंगा होने के कारण ज्यादातर लोग इसका सेवन नहीं करते वैसे भी इसका ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए इसका एक प्रमाण में ही सेवन करना लाभदायक है.
Patanjali Kesar Benefits –
केसर के उपयोग से पाचन शक्ति बढ़ती है. महिलाओं के लिए भी यह बहुत फायदेमंद होता है. इसके सेवन से मासिक चक्र के समय में होने वाली पीड़ा से भी बहुत राहत मिलती है। कहते हैं, केशर क्रोसिन कृषि नाम का तत्व रहता है जो बुखार कम करने में मदद करता है।
छोटे बच्चे को भी अगर स्मरणशक्ति का प्रॉब्लम हो तो केसर का दूध दिया जाता है, ताकि उनकी स्मरणशक्ति अच्छी हो और इसके सेवन से उनकी इम्यूनिटी सिस्टम भी अच्छी रहती है. गर्भावस्था के समय में इसके सेवन से बच्चा गोरे होने की संभावना ज्यादा रहती है.
कई सालों से केसर का सेवन करना बहुत लाभदायक माना जाता है, लेकिन केसर बहुत महंगा होने के कारण ज्यादातर लोग इसका सेवन नहीं करते वैसे भी इसका ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए इसका एक प्रमाण में ही सेवन करना लाभदायक है.
Patanjali Kesar Benefits –
पतंजलि केसर के फायदे–
● केसर और चंदन का उपयोग करके आप सर दर्द में राहत पा सकते हैं।
● केसर का दूध पीने से इम्युनिटी सिस्टम बहुत अच्छी रहती है. केसर आपकी शरीर के लिए बहुत ही गुणकारी होता है जिससे इसके सेवन से आपके शरीर में बहुत सुधार आते हैं।
● केसर का रोजाना सेवन करने से लीवर और किडनी में होने वाले प्रॉब्लम दूर होते हैं
● केसर युक्त दूध पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में असरदार होता है।
● गर्भावस्था मैं केसर के सेवन से बहुत फायदे होते हैं। गर्भावस्था में इसके सेवन से बच्चे की सेहत अच्छी रहती
है।
● इसमें फोलिक एसिड विटामिन, C , A होने से यह शरीर के लिए बहुत लाभकारी है।
● केसर खाने से डिप्रेशन कम होने में भी मदद मिलती है।
● केसर का निरंतर उपयोग करने से रंगत भी निखारती है. फेसिअल पैक में भी इसका उपयोग किया जाता है. त्वचा चमकाती है और गोरा बनाती है।
● केसर हृदय की समस्या के लिए भी स्वास्थ्य वर्धक औषधि है इससे हृदय को ताकत मिलती है।
● अनिद्रा में भी दूध के साथ इसके सेवन करने से बहुत लाभ मिलता है।
● आंखों की होने वाली समस्याओं में भी इसके सेवन से काफी फायदा मिलता है।
● इसके सेवन से रंगत में भी सुधार होता है यह आपकी त्वचा को सुंदर बनाता है और रंग में निखार आता है।
● केसर में एंटीआक्सीडेंट होते हैं जो बॉडी के लिए बहुत प्रभावशाली होते हैं इससे आप की बढ़ती हुई उम्र को कम करता है. और आपको हमेशा तरोताजा और जवान रखता है।
● अस्थमा के होने वाले हार्ट अटैक से बचने के लिए दूध में केसर मिलाकर पी सकते हैं इससे आपकी सेहत भी अच्छी रहती है।
● पतंजलि केसर का उपयोग आप दूध में या दूध से बनी हुई चीजों में इसका उपयोग कर सकते हैं यह आपको ऊर्जा देगी।
केसर का उपयोग कहां कहां कर सकते हैं
इसका उपयोग आप खाने में भी कर सकते हैं, इससे आपकी इम्युनिटी सिस्टम भी अच्छी रहेगी और सेहत भी बनेगी.
पतंजलि केसर का उपयोग दूध में मिलाकर आप बालों में लगा सकते हैं इससे बालों का रूखापन बाल झड़ना इन सब में भी इससे फायदा होता है।
महिलाओं के लिए भी है बहुत फायदेमंद है मासिक चक्र में होने वाली पीड़ा कम करने में भी सहायक औषधि है।
केसर दूध और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाकर इसे आप 10 से 15 मिनट लगा कर रख लें और बाद में धो लें, इसे स्क्रीन की रंगत में निखार आएगा और आपका चेहरा चमकने लगेगा।
केसर दूध में मिलाकर अगर फेस पर मालिश करने से मुहासे जल्दी ठीक होते हैं।
केसर का दूध पीने से यौनशक्ति भी बढ़ती है, कमजोरी थकावट को दूर कर आपको हमेशा ऊर्जा महसूस कराती है।
पतंजलि केसर की कीमत
पतंजलि केसर 1 ग्राम की कीमत ₹310 हैं. यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगा आप किसी दूसरे कंपनी जैसे डाबर , हिमालया , बैद्यनाथ खरीद सकते हैं।
Online Available–
पर भी अवेलेबल है जिसकी लिंक मैंने नीचे दी है आप वहां से डायरेक्ट ऑर्डर कर सकते हैं.
◆◆◆Comment & Share◆◆◆
बहुत मेहनत लगती है , लिखने में अगर आपको केसर के बारे में ये जानकारी अच्छी लगी है तो जरूर बताइएगा और अपने दोस्तों को भी शेयर करिये।
No comments:
Post a Comment
PLEASE LEAVE YOUR VALUABLE FEEDBACK