काली मिर्च

खांसी अधिक आने पर यदि सो नहीं पा रहे हो तो एक से दो काली मिर्च मुंह में रखकर चूसते रहे खांसी में आराम हो जाएगा तथा नींद भी आ जाएगी।

थोड़ा अदरक व तीन से चार काली मिर्च मिलाकर काढ़ा बनाकर पीने से खांसी में तुरंत लाभ होता है , चाय के स्थान पर इसका प्रयोग कर सकते हैं।
शीतपित्त होने पर चार से पांच काली मिर्च पीसकर उसमें एक चम्मच गुनगुने घी और शक्कर मिलाकर पिलाने पर लाभ मिलता है ।
खांसी वह उसके साथ कमजोरी भी हो तो 20 ग्राम काली मिर्च ,100 ग्राम बादाम ,150 ग्राम खांड या मिश्री मिलाकर, कूटकर पाउडर कर शीशी में भरकर रखें ,1 ग्राम सुबह-शाम गुनगुने दूध या गुनगुने पानी के साथ लेने से पुरानी खांसी ठीक होती है। इससे कमजोरी में भी लाभ होता है ।

हिचकी या सिर दर्द में काली मिर्च के तीन से चार दानों  को जलाकर उसके धुएँ को सूंघने से लाभ मिलता है।