जीरा
- जब कभी दस्त लगे तब 4 से 6 ग्राम जीरे को हल्का भून कर पीसकर दही या दही की लस्सी के साथ लेने से तुरंत लाभ होता है ।
- भुना हुआ जीरा वह उतनी ही सौंफ का को थोड़ा भूनकर , पिशकर एक-एक चम्मच पानी के साथ दिन में तीन से चार बार लेने से मरोड़ के साथ होने वाले पतले दस्त में लाभ होता है ।
- 5 से 7 ग्राम जीरे को 400 मिली पानी में पकाकर 1/4 भाग बचने पर प्रतिदिन दो बार पीने से आंतों में किर्मी मर जाते हैं।
- 3 से 4 ग्राम जीरे को पानी में उबालकर छानकर मिश्री मिलाकर पीने से मूत्र विकार व प्रदर रोग आदि में लाभ होता है।