10 फायदे गाय के घी के – Photo ।।।


10 फायदे गाय के घी के



 सिर पर घी की मालिश करने से लंबे समय से हो रही सिर दर्द की बीमारी में आराम मिलता है।


एक चमच्च गाय के घी में एक चौथाई चमच्च काली मिर्च मिलाकर सुबह खाली पेट व रात को सोते समय खाएं। इसके बाद एक गिलास गर्म ढूध पिए। आँखों की हर तरह की समस्या दूर हो जाएगी।


 आयुर्वेदिक मान्यता है एक गिलास ढूध में एक चमच्च गाय का घी और मिश्री मिलाकर पीने से शारीरिक, मानसिक व दिमागी कमजोरी दूर होती है। साथ ही, जवानी हमेसा बनी रहती है।


स्त्रियों में प्रदर रोग की समस्या में गाय का घी रामबाण की तरह काम करता है। गाय का घी , काला चना व पिसी चीनी तीनों को समान मात्रा में मिलाकर लड्डु बनाकर खाली पेट सेवन करें।


जोड़ो का दर्द हो , या हो त्वचा का रूखापन , या कराना हो पंचकर्म शोधन , आयुर्वेद में हर जगह घी का उपयोग निश्चित व लाभकारी है।



दवाओं के कारण शरीर मे गर्मी होने पर या मुँह में छाले होने पर घी रामबाण के तरह काम करता है।


कमजोरी या थकान महसूस हो तो एक गिलास गुनगुने ढूध में गाय का घी मिलाकर पी लेने से थकान व कमजोरी बहुत जल्दी दूर हो जाती है।



खांसी ज्यादा परेशान कर रही हो तोह छाती पर गाय का घी मसले जल्द ही राहत मिलेगी।


 गाय के घी में कैंसर रोधी गुण पाए जाते हैं। इसके रोजाना सेवन से कैंसर होने की संभावना बहुत कम हो जाती है ।विशेषकर यह स्थान वह आंख के कैंसर में अच्छे तरीके से काम करता है।


प्रेग्नेंट महिला घी का सेवन करे तो गर्भास्थ शिशु बलवान, पुष्ट और बुद्धिमान बनता है।


No comments:

Post a Comment

PLEASE LEAVE YOUR VALUABLE FEEDBACK