Hair Removal pack – Ayurvedic


Hair Removal Pack


अक्सर हमे हेयर रिमूवल क्रीम खरीदना पड़ता है । हमारी मजबूरी है कि हमे केमिकल बेस रिमूवल क्रीम खरीदना पड़ता है।
इसलिए आज मैं आपको एक ऐसा घरेलू हेयर रिमूवल पैक के बारे में बताने जा रहा हु।
इस पैक को बनाने में 10 रुपये से व कम खर्च आएगा।

कोई भी घर बैठे इस पैक को बना सकता है और उस कर सकता है।
इस पैक को बनाने के लिए हमे चाहिए
दो चमच्च बेसन ध्यान रहे चने का बेसन ही हो।

। एक अंडा उसमे से येलो पार्ट हटा दे।
  एक चमच्च चीनी  पॉडर,
1 चमच्च मकई का आटा। बस इतना ही चाहिए।
अब ये दो चमच्च बेसन , अंडा, एक चमच्च चीनी पॉडर और एक चमच्च मकई आटा ,को   एक कटोरी में मिला दे अच्छे से
अब आपका हेयर रिमूवल पैक रेडी है इस्तमाल करने के लिए।
सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धो ले और टॉवल से सूखा दे।
अब इस पैक को अपनी  उगलियों से त्वचा पर  धीरे धीरे घसे गोलककर में।
थोड़ी देर बाद त्वचा पर मास्क की तरह एक लेयर बना कर सूखने के लिए छोर दे।
सूखने के बाद ठंडे पानी से धो दे।
ऐसा कुछ दिनों के अंतराल में बार बार इस पैक का इस्तेमाल करने से आपके बहुत छोटे छोटे बाल निकल जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

PLEASE LEAVE YOUR VALUABLE FEEDBACK