अज्वाइन– Ajwain
अज्वाइन के फायदे
Benefits of Ajwain
इस लेख में आपको अज्वाइन के अनेक फायदे के बारे में जानकारी मिलेगी।
◆ जो ज्यादा एल्कोहल पीते हों तथा एल्कोहल वाला पेय यानी शराब छोड़ना चाहते हों, वह 1/2 किलोग्राम अजवाइन को 4 लीटर पानी में पकाकर तथा लगभग 2 लीटर बचने पर छानकर रखें, इसे प्रतिदिन भोजन से पहले एक एक कप पिए इससे लीवर भी ठीक रहेगा। शराब पीने की इच्छा भी कम होगी।
◆ अजवाइन को हल्का भून कर 2–3 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम गुनगुने पानी या दूध के साथ लेने से सर्दी, जुकाम या पेट के रोगों में लाभ होगा।
◆ 2–3 ग्राम अजवाइन पाउडर करके छाछ के साथ लेने से पेट के कीड़े समाप्त होते हैं।
◆ 10 ग्राम अजवाइन को 1 लीटर पानी में पकाकर 1/4 शेष रहने पर छानकर सुबह शाम प्रसूता स्त्री को पिलाने से प्रसूतिजन्य विकार नहीं होते । इससे बढ़ा हुआ शरीर भी का अपनी स्थिति में आता है।